खट-खट गैंग जयपुर में सक्रिय, रामनिवास बाग लाइट पर फिर दिया वारदात को अंजाम

0
132

जयपुर। शहर में खट-खट गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में महेश नगर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट किया था, इसके बाद भी रामनिवास बाग पर गैंग के बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इस सम्बंध में पीड़ित ने लाल कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार रामगंज निवासी शंकर शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह रामनिवास बाग चौराहे से घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रामनिवास चौराहे की लाल बत्ती पर रुका हुआ था। एक बदमाश ने गाड़ी का कांच खटखटाकर कहा कि आपने मेरा पैर दबा दिया है। इसी दौरान शंकर उससे बात करने लगा। उसी समय ड्राइवर सीट पर एक दूसरा व्यक्ति कांच खटखटाने लगा। जैसे ही शंकर ने उस विंडो को नीचे किया पहले वाले बदमाश ने कार में हाथ डाला और मोबाइल चोरी कर लिया।

खटखट गैंग जयपुर में पिछले छह माह से एक्टिव होकर चोरी-लूट की वारदात कर रही है। पीड़ित लगातार थाने पहुंच रहे हैं। पुलिस मोबाइल गुमशुदगी में रिपोर्ट लेकर दर्ज कर रही है।

पुलिस ने एफआईआर नहीं, गुमशुदगी दर्ज की

महेश नगर थाना पुलिस ने दो दिन पहले खट-खट गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इन बदमाशों ने रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एक महिला के साथ इसी प्रकार से वारदात की थी। अब तक की पूछताछ में बदमाशों ने इस तरह की सैकड़ों वारदात करना कबूल कर लिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जयपुर सिटी में इस तरह की वारदात होने क बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। कुछ घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर में मोबाइल गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज की है।

महेश नगर थाना सीआई कविता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं। इनके अन्य साथी भी जयपुर सिटी में वारदात कर रहे हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। ये लोग अधिकांश मोबाइल को टारगेट करते हैं। मोबाइल का ये लोग क्या इस्तेमाल करते हैं, इस संबंध में इनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here