जयपुर। विधायकपुरी थाना इलाके में खटखट गैंग के दो बदमाशों ने बातों में उलझाकर जेडीए के अकाउंट ऑफिसर का मोबाइल (आईफोन) लूट लिया। बदमाशों ने पहले पैर पर कार चढ़ाने की बात बोलकर कार रुकवाई। पीड़ित इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित सतेंद्र कुमार कासोटिया ने मामला दर्ज करवाया है कि वह सुबह कार्यालय के लिए निकले था। एमआई रोड पर जूडियो के शोरूम के पास उनकी कार की लेफ्ट साइड वाले शीशे पर एक युवक ने खटखट करना शुरू किया। इस पर पीड़ित ने कांच खोला तो आरोपित ने कहा कि उसके पैर कार के टायर के नीचे आ गया। इसी दौरान पीड़ित की साइड वाले शीशे पर दूसरे बदमाश ने खटखट करना शुरू किया।
कांच नीचे किया तो एक अन्य आरोपित ने कहा कि जाम क्यों लगा रखा है। कार को आगे लेकर जाओ। इस के बाद दोनों युवक मौके से चले गए। करीब 20 मिनट बाद जब मोबाइल ढूंढा तो कार से गायब मिला। इसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दो बदमाश मोबाइल चोरी करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।




















