श्याम मंदिरों में हुआ खाटूनरेश का गुणगान

0
222

जयपुर। मोक्षदा एकादशी पर विभिन्न श्याम मंदिरों में भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में एकादशी अरदास कीर्तन हुआ। श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाकर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई। कार्यक्रम संयोजक शालू मिश्रा एवं अन्य ने भावपूर्ण भजनों से ठाकुरजी को रिझाया।

पुष्प वर्षा और ईत्र वर्षा के बीच भजनों की स्वर लहरियों पर श्रद्धालु नृत्य किया। मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा ने विभिन्न श्याम सेवी संस्थाओं से उपस्थिति प्रतिनिधियों का सम्मान किया। जगतपुरा, मानसरोवर, शास्त्रीनगर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, वीकेआई रोड नंबर पांच, विजयबाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्याम मंदिरों में एकादशी पर श्याम प्रभु का गुणगान किया गया।

म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से एकादशी पर अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 के श्री श्याम पार्क में श्याम बाबा का अरदास कीर्तन किया गया गया। श्याम प्रभु का दरबार सजाकर भजनों की प्रस्तुतियां दीं गई। अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि 11 जनवरी को संस्था का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा। सभी सदस्यों ने मिलकर एकादशी पर बाबा श्याम से आयोजन को सफल बनाने की अरदास की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here