सदगुरु टेऊँराम छठी उत्सव पर खीर का भोग लगाया

0
218

जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में सद्गुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का नामकरण संस्कार छठी महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। उत्सव के अंतर्गत संत जीतू राम महाराज चैन्न्ई, संत मोनू राम महाराज,स्वामी मनोहर लाल महाराज द्वारा भजन, संकीर्तन, के द्वारा आचार्य श्री के नामकरण संस्कार की बधाई दी । बधाई गीत, “सुंदर झूला झांकी” के दर्शन के पश्चात् विधिवत मंत्र उच्चारण द्वारा आचार्य श्री जी को आम एवं खीर प्रसाद का भोग लगाया गया और भक्तों को वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here