जयपुर। बापू नगर जनता स्टोर स्थित श्री सिद्धपीठ शनिधाम में श्रावण कृष्णा सप्तमी श्री सिद्ध पीठ शनी धाम नवग्रह मंदिर का पाटोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया । मंदिर प्रवक्ता नारायण गौशील ने बताया कि प्रातः शनि महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर 300 किलो दूध से अभिषेक किया। मंदिर में पधारे श्रद्धालुओं ने शनि महाराज का दुग्धाभिषेक कर अति प्रिय काली वस्तुएं अर्पित की।
मंदिर प्रांगण में शनि स्त्रोत के पाठ भक्तों के द्वारा किए गए। अभिषेक के पश्चात भगवान को नवीन पोशाक धारण कराई गई । मंदिर परिसर को मोगरे के फूलों से सजाया गया । भगवान की फूल बंगले की झांकी सजाकर खीर प्रसादी का भोग छप्पन भोग की झांकी सजाई। इस मौके पर महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने झांकी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की । मंदिर में पधारे श्रद्धालुओं को खीर प्रसादी वितरित किया