खेलो प्रीमियम लीग का शुभारंभ:टूर्नामेंट में पुरुषों, महिलाओ, बच्चों और बड़े-बुजुर्गों की 16 टीमें ने रही भाग

0
107
Khelo Premium League launched
Khelo Premium League launched

जयपुर। वैश्य समाज द्वारा खेल के माध्यम से “ खेलो प्रीमियम लीग “ का शुभारम्भ गुरुवार से किया गया । पहली बार इस टूर्नामेंट में पुरुषों, महिलाओ, बच्चों और बड़े – बुजुर्गों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है, जिसमें खंडेलवाल, जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, विजयवर्गीय समुदाय का वैश्य समाज का प्रत्येक वर्ग सम्मिलित होकर ना केवल एकजुटता का सन्देश दे रहा है बल्कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल के प्रति जोश और सामाजिक उर्जा को भरने का भी संचार कर रहा है।

इस टूर्नामेंट का भव्य समापन 8 जून को होगा। इस दिन फ़ाइनल के साथ प्रतिभावान खिलाडियों, टूर्नामेंट आयोजकों, स्पोंशार्स, समाज के गणमान्य लोगों इत्यादि का सम्मान किया जायेगा। पहले यह टूर्नामेंट खंडेलवाल प्रीमियम लीग के नाम से आयोजित किया जाता था। लेकिन इस बार इसका नाम “ खेलों प्रीमियर लीग “ किया गया है जिसका मूल उद्देश्य पुरे वैश्य समाज को इस आयोजन से जोड़ना है और समाज में वैश्य समाज की एकजुटता का मजबूत कर समाज के प्रतिभावान खिलाडियों को उपयुक्त प्लेट फार्म उपलब्ध करवाना है।

वहीं समापन समारोह के दौरान 5 हजार से अधिक समाज बंधुओं को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ मुख्य आयोजक बीगौस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (आरआर ग्लोबल) की और से सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को मैन ऑफ़ द सीरिज के पुरुस्कार के रूप में बीगौस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रदान किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त अन्य मुख्य प्रायोजक इंस्टेंट बीमा, सह प्रायोजक अग्रिको ओर्गानिच्स, विज़न प्लस, पूर्णिमा ग्रुप, अर्बन सुइट्स, मोदी क्रियेताशन, चारू ग्रुप इत्यादियो द्वारा भी पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे। रविवार को विशेष रूप से बड़े – बुजुर्गों, महिलाओ और बच्चों के मैच रखे गए है जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here