जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में अपहरण कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीस दिन तक चुरु में बंधक बनाकर उसके साथ देहशोषण किया गया। पड़ोसियों की मदद से भागकर जयपुर पहुंची पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
सहायक पुलिस आयुक्त ( एसीपी झोटवाड़ा) सुरेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि कालवाड़ निवासी 24 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ महिनों पहले वह सिंधीकैम्प गई थी। इस दौरान फोन कर चुरु निवासी कालू भार्गव को मिलने बुला लिया। जिसे जूस में नशीला पदार्थ मिला पिलाकर चुरु ले गए। आरोपी कालू ने चुरु के सुजानगढ़ में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बीस दिन तक बंधक बनाकर आरोपी कालू ने उसका देहशोषण किया।
मौका मिलने पर पड़ोसियों की मदद से आरोपी के चुंगल से छुटकर भाग निकली। परिजनों को फोन कर आपबीती सुनाने के बाद जैसे-तैसे जयपुर पहुंची और थाने में कोर्ट इस्तगासे के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।