जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर एक युवक को लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच अधिकारी एसआई अशोक कुमार ने बताया कि बाहुबली नगर विस्तार मुहाना निवासी शुभम जांगिड़ (26) ने मामला दर्ज करवाया कि वह किरण पथ में पार्क के पास बाइक पर बैठा था। इसी दौरान लाल कलर की कार में चार लड़के सवार होकर आए। कार से उतरकर बदमाशों ने जबरन उसे गाड़ी में डाल लिया।
चलती कार में उसके साथ मारपीट कर भांकरोटा ले गए। सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की। धमकी देकर बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 34 हजार 700 रुपए ट्रांसफर कर लिए। कार में बैठाकर करीब एक घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। रुपए वसूलने के बाद धमकाते हुए श्याम नगर नाले के पास पटक कर चले गए। मानसरोवर थाने में पीड़ित ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़ित की चोटों का मेडिकल करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।