चौदह वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण

0
174
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। कोटखावदा थाना इलाके में चौदह वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने रिश्तेदार पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है और साथ ही अलमारी के लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले। नाबालिग बेटी के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। पुलिस ने बताया कि कोटखावदा इलाके में रहने वाले युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी चौदह वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ है।

नाबालिग बेटी को अपहरण करने वाला आरोपी रिश्तेदार है। आरोपी के रिश्तेदार होने के चलते घर पर आना-जाना था। आरोप है कि 6 अप्रैल को दोपहर आरोपी रिश्तेदार बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को अपहरण कर ले गया। नाबालिग बेटी के घर पर नहीं मिलने पर काफी जगह तलाश किया। इधर-उधर ढूंढने के दौरान आरोपी रिश्तेदार के अपहरण कर भगा ले जाने का पता चला। अलमारी को चेक करने पर लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here