किरणबीर सेठी को मिलेगा डिजाइन गुरू 2025 अवॉर्ड

0
155
Kiranbir Sethi to receive the Design Guru 2025 Award
Kiranbir Sethi to receive the Design Guru 2025 Award

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के डिजायन इंस्टीट्यूट की ओर से डिजायन गुरू डे का दो दिवसीय आयोजन आठ एवं नौ नवंबर को किया जायेगा। डिजायन के क्षेत्र में विश्वविख्यात प्रोफेसर एमपी रंजन की मेमोरी में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्लोबल लेवल पर प्रतिष्ठित डिज़ाइन एजुकेटर किरणबीर सेठी को डिजायन गुरू 2025 के अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. विजयशेखर चेलबोईना ने बताया कि क्राफ्ट और डिजायन क्षेत्र में सेठी के अभूतपूर्व योगदान के चलते उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।

उन्होंने सेठी के नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर क्राफ्ट और डिजायन थिंकिंग के क्षेत्र में दिए गए योगदान एवं उनके विभिन्न सम्मानों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफ़ेसर बालासुब्रमण्यम ने बताया कि जेकेएलयू का यह एक प्रतिष्ठित सालाना पुरस्कार है, जिसे डिजाइन के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियत को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि भव्य आयोजन के बीच यह सम्मान दिया जाएगा।

डिजाइन फॉर चेंज मूवमेंट की फाउंडर किरणबीर सेठी का फोकस बच्चों में डिजाइन थिंकिंग को विकसित करके रियल वर्ल्ड की समस्याओं के समाधान के लिए उनमें क्रिएटिविटी विकसित करना है। इस दो दिवसीय आयोजन में स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाते हुए क्राफ्ट और डिजायन से जुडी हुई विभिन्न प्रोजेक्ट भी प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए कंपीटीशन एवं गीत सेठी एवं किरण बीर सेठी के साथ कन्वर्सेशन का भी अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here