एशियन फैशन टूर में कीर्ति राठौड़ के डिजाइन से सजी रैंप वॉक

0
197
Kirti Rathore's designs adorn the ramp walk at the Asian Fashion Tour
Kirti Rathore's designs adorn the ramp walk at the Asian Fashion Tour

जयपुर। राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में फैशन के रंग बिखरते हुए एशियन फैशन टूर का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। यह आयोजन शहर के सी-स्कीम स्थित क्लब हाउस ऑफ पीपल में हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए मॉडलों ने हिस्सा लिया और अपने अनोखे अंदाज में रैंप पर जलवे बिखेरे।

फैशन टूर का मुख्य आकर्षण देश की मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर कीर्ति राठौड़ की कलेक्शन रही। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डिजाइनर कीर्ति राठौर ने इटली की तर्ज पर अपने परिधानों को डिजाइन किया और गुजरात के बने हुए सफेद हेंडलूम जॉर्जट कपड़े से बना हुआ सोना-चांदी कलेक्शन पेश किया।

उनकी डिजाइन की गई पोशाकों में भारतीय परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम देखने को मिला। शो की शुरुआत मिसेज़ एशिया पेसिफिक परम मेहराने की और बॉलीवुड एक्टर विशाल कोटियान शो स्टॉपर रहे। इसके अलावा हर मॉडल ने आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलते हुए इन खास परिधानों की प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में शहर के कई फैशन प्रेमी, डिजाइनर और सोशलाइट्स शामिल हुए। फैशन शो की भव्यता और सुंदर कलेक्शन ने आयोजन को यादगार बना दिया। कीर्ति राठौड़ के कलेक्शन की अनूठी थीम और रंगों के संयोजन ने फैशन के प्रति उनके दृष्टिकोण को स्पष्ट किया।

डिजाइनर कीर्ति राठौड़ ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह राजस्थान के और भारतीय हथ करघा को देश विदेश तक अपने डिजाइंस के माध्यम से विदेशी बायर्स तक पहुँचा पा रही है। वह हमेशा भारतीय परंपरा को आधुनिक ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास करती है।”जिससे हमारे भारत की मैन्यूफ़ैक्चरिंग और डिजाइनिंग का परचम् पूरे विश्व में लहरा सके और ग्लोबल प्लेटफार्म पर भारत का बोलबाला सबसे ऊपर रहे ।

कीर्ति राठौड़ के सफल शो केस सोना चाँदी कलेक्शन ने जयपुर को एक बार फिर देश के फैशन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here