निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से लैब टेक्नीशियन की मौत

0
374
death
death

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में गुरुवार को पड़ोसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से एक लैब टेक्नीशियन की मौत हो गई। थाने में मृतक के भाई ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मृतक के भाई का आरोप है कि मीटिंग के बहाने भाई को निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर बुलाया। कहासुनी पर ईंट से भाई के सिर पर वार किया। इसके बाद बिल्डिंग से नीचे फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ललित किशोर शर्मा ने बताया कि मृतक सुभाष लवानिया (49) पुत्र गोविन्द सहाय रैगर मानसरोवर के हीरा पथ पर उत्तर नगर में परिवार के साथ रहता था और मेडिकल लैब में टेक्नीशियन का काम करते था। मृतक सुभाष का भाई रामवतार ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से उनका पड़ोसी से निर्माणाधीन मकान को लेकर झगड़ा चल रहा था। दो-तीन पहले भी मीटिंग करने पर आरोपित पड़ोसियों ने मकान उनको बेचने की कहा था। जिसके चलते गुरुवार को पड़ोसियों ने मीटिंग करने की कहकर बुलाया था। रामवतार के नहाने जाने के दौरान मीटिंग की कहकर छोटे भाई सुभाष लवानिया को पड़ोसी ने दो मकान छोड़कर अपने चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुला लिया।

चौथी मंजिल पर बातचीत के दौरान कहासुनी होने पर आरोपित पड़ोसियों ने सुभाष के सिर पर ईंट से वार किया। उसके बाद धक्का देकर छत से नीचे फेंककर मार डाला। पड़ोसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से भाई सुभाष के नीचे गिरने पर धमाके की आवाज सुनकर भागकर संभालने पर सुभाष गंभीर हालत में पड़ा दिखा। जिसे गंभीरावस्था में धनवंतरी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई।

मेडिकल सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) ललित किशोर शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से नीचे गिरने से सुभाष की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी चोट से मौत होने के कारण का पता चल सकेगा। थाने में मृतक सुभाष के बड़े भाई रामवतार ने हत्या का शक जताते हुए नामजद लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here