लेबर इंस्पेक्टर हत्याकांड मामला: हत्याकांड से जुडे़ तीन अन्य लोग पुलिस हिरासत में

0
69

जयपुर। बगरु थाना इलाके में पांच अगस्त को लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस अब नए मोड़ पर आ खड़ी हुई है। पुलिस ने आरएसी जवान को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्याकांड से जुडे़ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि आरएसी जवान अजय कटारियां ने पांच अगस्त को लेकर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई ताबतोड़ दस राउंड फायर कर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके आरोपित खुद ही थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस पूछताछ में तीन अन्य आरोपितों को भी हिरासत में ले लिया गया है।

जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने अब तक कुल चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अजय कटारिया फुलेरा थाने पहुंचा थाने पहुंचे और वहीं पर उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलने के बाद बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले आई।

क्राइम सीन रिक्रेट कराएंगी पुलिस

लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई की हत्या के पीछे की वजह जाने के लिए पुलिस आरोपितों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस क्राइम सीन भी रिक्रेट कराएंगी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित अजय कटारिया, उसके भाई और दो अन्य लोगों सह आरोपी मानते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अजय कटारिया के पूर्व मंगेतर महिला कांस्टेबल के पिता भी इस हत्याकांड में शामिल है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here