लहरिया महोत्सव एवं सम्मान समारोह 31 अगस्त को

0
172
Lahariya Festival and Honor Ceremony on 31st August
Lahariya Festival and Honor Ceremony on 31st August

जयपुर। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से खण्डाका हाऊस पीतल फैक्ट्री के पास झोटवाड़ा रोड जयपुर में 31 अगस्त को आयोजित होने वाले लहरिया महोत्सव एवं सम्मान समारोह के लिए बुधवार को प्रथम पूज्य गणेश जी एवं कुलदेवी जीण माता को निमंत्रण देकर समारोह सफलतापूर्वक आयोजित करने एवं प्रदेश की खुशहाली के लिये कामना की गई।

अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी महामंत्री गोविन्द नाटाणी उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी सुधीर नाटाणी कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी हेमलता नाटाणी महेश नाटाणी संगठन मंत्री गोविन्द सहाय नाटाणी प्रचार मंत्री नीरज नाटाणी कार्यालय मंत्री पंकज नाटाणी युवा प्रकोष्ठ संयोजक निखिल नाटाणी महिला प्रकोष्ठ संयोजिका शिमला नाटाणी केदार नाटाणी राहुल नाटाणी सहित सांस्कृतिक आयोजन समिति सम्मान समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पोस्टर का विमोचन एवं प्रथम पूज्य गणेशजी एवं कुलदेवी जीणमाता को निमंत्रण दिया गया।

कार्यक्रम संयोजक एवं सहसंयोजक सुधीर नाटाणी, नीरज नाटाणी, कपिल नाटाणी, मुरारी लाल नाटाणी ने संयुक्त रूप से बताया कि 31 अगस्त को खण्डाका हाऊस तांबी पेट्रोल पंप के पास झोटवाड़ा रोड जयपुर में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से दोपहर तीन बजे आमसभा एवं सांय 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ ही सायंकाल 7 बजे से सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ लहरिया कैटवॉक सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। सम्मान समारोह में प्रतिभावान वर्ष 2024-25 में दसवीं एवं बारहवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले नाटाणी परिवार के छात्र एवं छात्राओं का सम्मान करने के साथ ही 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ वृद्धजनों का भी सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में जयपुर शहर के जनप्रतिनिधि सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here