जयपुर। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से रविवार को खण्डाका हाउस पीतल फैक्ट्री के पास झोटवाड़ा रोड जयपुर में एक परिवार एक पौधा अभियान के तहत लहरिया महोत्सव एवं सम्मान समारोह दोपहर 3 बजे आम सभा एवं सायं 5.30 बजे से लहरिया कैट वाॅक, श्रेष्ठ लहरिया परिधान, एकल नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता एवं सायं 7.30 बजे कुलदेवी जीण माता के सामूहिक 251 दीपों की महाआरती करने के साथ ही प्रतिभावान एवं वरिष्ठ वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ ही सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रवेश कूपन द्वारा किया जायेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं कार्यक्रम संयोजक सुधीर नाटाणी ने बताया कि एक परिवार एक पौधा अभियान के तहत लहरिया महोत्सव एवं सम्मान समारोह में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ ही समयनिष्ठ एवं भाग्यशाली पुरस्कार भी दिये जायेंगे। वरिष्ठ वृद्धजनों एवं प्रतिभावानों का सम्मान करने के साथ ही कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी सदस्यों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के संदेश देने के साथ ही स्वच्छता के लिये प्रेरित किया जायेगा।
सांस्कृतिक आयोजन समिति के शिमला नाटाणी, रजनी नाटाणी, कंचन नाटाणी, कुसुम नाटाणी, हेमलता नाटाणी और अनिता नाटाणी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ लहरिया केट वाॅक एकल नृत्य प्रतियोगिता सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि कार्यक्रम में लहरिया कार्यक्रम के पुरस्कार मगनी देवी एवं प्रतिभावान पुरस्कार नरेश अग्रवाल शिव शक्ति पोलीमर्स के द्वारा दिये जायेंगे। कार्यक्रम में खण्डेलवाल वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित जयपुर शहर के जन प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।