21 जून एकादशी पर लखदातार का होगा भजनों से गुणगान

0
359

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर की ओर से एकादशी के मौके पर 21और 22 जून को श्री श्याम भजन संध्या चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि सेक्टर 113 अग्रवाल फार्म श्याम पार्क मे 21 जून को होने वाली भजन संध्या में बाबा श्याम का फूल बंगले की विशेष श्रृंगार झांकी सजाई जाएगी । बाबा के ठंडी तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा ।

बाबा श्याम का चंदन से विशेष श्रृंगार होगा। बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या आयोजित की जाएगी । भजन संध्या के अगले दिन 22 जून श्याम पार्क में म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था, ए एम आर सी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, एक्यूप्रेशर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, ब्लड शुगर, डायबिटीज की निशुल्क जांच की जाएगी। जयपुर की सभी श्याम सेवी संस्थाएं भक्त लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर शिविर का लाभ उठाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here