कदंब डूंगरी में लक्खी पौष बड़ा महोत्सव आज:मंत्रोच्चार के साथ किया भट्टी पूजन

0
88

जयपुर। पावन मंगल सेवा संस्थान की ओर से सरना डूंगर रीको एरिया स्थित कदंब डूंगरी में रविवार को 42 वां लक्खी पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। शनिवार को महंत सीतारामदास महाराज और संस्कार दास महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ भट्टी पूजन किया गया।

व्यवस्थापिका सोनिया दासी ने बताया कि प्रसादी बनाने का कार्य शनिवार सुबह भट्टी पूजन के साथ प्रारंभ हो गया है। डेढ़ सौ हलवाई करीब 35 भट्टियों पर भोजन प्रसादी तैयार करने में जुट गए हैं। महाप्रसाद बनाने में 40 क्विंटल आटा, 30 क्विंटल सूजी, 80 पीपे देसी घी, 140 पीपे तेल, 25 क्विंटल चौंला-मूंग की दाल तथा 25 टन सब्जी, मसालों का उपयोग किया जाएगा।

कन्या पूजन-संत प्रसादी से होगा महोत्सव का शुभारंभ:

रविवार सुबह सवा ग्यारह बजे ठाकुर श्री सीताराम जी महाराज, मंगल दास महाराज, शिव मंदिर में भोग लगाकर आरती की जाएगी। इसके बाद जयपुर मंडल के 2100 साधु- संतों को और कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, हरिद्वार सहित विभिन्न तीर्थ स्थान के साधु-संत सान्निध्य प्रदान करेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं की महाप्रसादी प्रारंभ होगी।

एक साथ चार से पांच हजार श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। करीब 500 स्वयंसेवक भोजन परोसने में सहयोग करेंगे। देर शाम तक प्रसादी का कार्यक्रम चलेगा। सरना डूंगर गांव, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, बैनाड़, खोरा, लालचंदपुरा, किशनपुरा, गोविंदपुरा, हाथोज, मंशारामपुरा, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा के हजारों श्रद्धालु परिवार सहित ठाकुर जी की प्रसादी ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here