श्री भक्तमाल कथा में मनाया ललिता सखीजी का जन्मोत्सव

0
373
Lalita Sakhiji's birthday celebrated in Shri Bhaktamal Katha
Lalita Sakhiji's birthday celebrated in Shri Bhaktamal Katha

जयपुर। श्री शुक संप्रदाय के प्रवर्तक आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदास जी महाराज के 322 वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री शुक संप्रदाय आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज की ओर से सरदार पटेल मार्ग, सी स्कीम स्थित बृज विला में हो रही श्री भक्तमाल कथा में व्यासपीठ से इंद्रेश जी महाराज ने श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में श्री ललिता जी के जन्मोत्सव प्रसंग सुनाया।

इस मौके पर सरस बधाई गाई गई । श्रोताओं ने भावपूर्वक नृत्य किया। प्रारंभ में रामगोपाल सर्राफ ने व्यासपीठ का पूजन किया। कथाव्यास श्री धाम वृंदावन के इंद्रेश जी महाराज भक्तमाली के रूप में कथा श्रवण करवाया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण भैया ने बताया कि 26 अगस्त को कथा में नंद उत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here