भू-माफिया और उसकी पत्नी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

0
170
Land mafia and his wife arrested in fraud case
Land mafia and his wife arrested in fraud case

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर भू-माफिया को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी हरीश शर्मा और उसकी पत्नी कविता शर्मा के खिलाफ जयपुर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पत्नी के नाम से कविता कॉलोनाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रखी हैं। कंपनी 2013 में स्ट्राइक ऑफ हो गई जिस के बाद भी दोनों आरोपी लोगों से पैसा लेकर भूखंडों के पट्टे जारी कर रहे थे।

दोनों ने जयपुर शहर मे हनुमंत विहार द्वितीय के नाम पर कई लोगों से ठगी की हैं। दोनों के खिलाफ जयपुर सिटी में दो दर्जन से अधिक शिकायत दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन के खिलाफ जयपुर, अलवर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में 138 एनआई एक्ट के मामले में कोर्ट में विचाराधीन हैं। जिन में गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखे हैं।

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 31 अगस्त 2023 को पीड़ित आदित्य कोल ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि अप्रैल 2021 में आरोपी हरीश शर्मा की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे लाखों रुपए दिए। जिन को लौटाने के लिए जब हरीश को कहा गया तो हरीश ने पीड़ित आदित्य कोल को अपनी फर्म कविता कॉलोनाइजर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सृजित कॉलोनी हनुमंत विहार 02, मांग्यावास में प्लाट नम्बर 197 का पट्टा दे दिया।

जब पीड़ित कब्जा लेने मौके पर गया तो कॉलोनी में जेडीए के रिकॉर्ड के अनुसार कुल 187 प्लॉट ही सृजित होना पाया गया। इस पर हरीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़िता की शिकायत पर विशेष जांच के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा,एसीपी सोडाला योगेश चौधरी, सीआई श्याम नगर दलवीर सिंह की टीम गठित की गई।

टीम के सदस्यों ने आरोपी का निरंतर पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जिस में विशेष भूमिका थाने के कांस्टेबल अजय पाल और पवन कुमार की रही। दोनों अथक प्रयास कर आरोपी हरीश और उसकी पत्नी कविता शर्मा को गिरफ्तार किया। दोनों पति-पत्नी के खिलाफ जयपुर में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here