पांच हजार रुपये का इनामी भूमाफिया गिरफ्तार

0
47
Land mafia carrying a reward of Rs 5,000 arrested
Land mafia carrying a reward of Rs 5,000 arrested

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे एक पांच हजार रुपये के इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित जमवारामगढ़ गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड का अध्यक्ष भी है। जो लोगों को फर्जी पट्टे देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी भी कर चुका है। गिरफ्तार किए गए भूमाफिया की पश्चिम जिला पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

आरोपित के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उससे पूछताछ जारी है, जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे एक पांच हजार रुपये के इनामी भूमाफिया महेन्द्र सिंह (55) निवासी गुढ़ा जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया है।

जिसे बिंदायका पुलिस थाने की स्पेशल टीम के कांस्टेबल महेंद्र कुमार और जुगल किशोर ने भेष बदलकर अलग-अलग स्थानों पर कई दिनों तक रेकी की। साथ ही जगह-जगह मुखबिर तैनात किए गए। इसके बाद आरोपित को धर—दबोचा है।

थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पीडित प्रशांत बुटोलिया ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि गोपाल लाल योगी, हेमन्त कुमार गंगवाल और कानाराम योगी नवभारत गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा विकसित कॉलोनी सत्य नगर में स्थित उनके दो प्लॉटों (7 और 8) पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इन प्लॉटों के मूल आवंटी पास में ही रहते हैं। 7 सितंबर 1997 को आवंटन पत्र, रसीद और साइट प्लान जारी किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पडताल करते हुए आरोपित को पकडा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here