भूमाफियाओं ने जेसीबी से कब्जे की नियत से तोड़ डाले मकान, घटना में विधायक पुत्र का नाम भी आया सामने

0
354
Land mafias demolished houses with the intention of occupying them with JCBs
Land mafias demolished houses with the intention of occupying them with JCBs

जयपुर। राजधानी में लगातार भू माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सरकारी भूमि के साथ जबरन भूमाफिया प्राइवेट लोगों की भूमि हथियाने में जुटे है। ऐसा ही एक मामला रामनगरिया थाना इलाके में सामने आया है। जहां पर आधा दर्जन से अधिक बदमाश दो कारों में सवार होकर जेसीबी के साथ एक कॉलोनी में पहुंचते और वहां पर बने तीन मकानों को तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां से भाग निकले।

लेकिन पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम में एक विधायक पुत्र का नाम भी सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जमीन या भूखंडों पर अवैध रुप से कब्जा करवाने में पुलिस की मिलीभगत भी कई बार सामने आ चुकी है।

पुलिस के अनुसार टोडाभीम गंगापुर सिटी निवासी भगवती लाल मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि 6 जुलाई को दो वाहनों में सवार होकर करीब 8-10 बदमाश बालाजी एनक्लेव प्रथम सिरोली पहुंचते है। उनके साथ एक जेसीबी भी थी। भूखंडों पर अवैध रुप से कब्जा करने की नियत से आरोपियों ने वहां पहुंचते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश अपना काम कर चुके थे और वहां से भाग निकले। पुलिस ने रास्ते से एक जेसीबी को जब्त कर उसके चालक व एक अन्य युवक को पकड़ लिया। पुलिस उनसे आरोपियों को लेकर जानकारी जुटा रही है।

थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि भगवती लाल ने नरेश मेघवंशी, इरशाद, धीरज मीणा, कजौड़ मीणा, बाबू लाल बागड़ा सहित अन्य लोगों के खिलाफ भूखंडों पर कब्जे की नियत से तोड़फोड़ कामामला दर्ज करवाया है। आरोपियों ने जेसीबी की मदद से इस कॉलोनी में तीन मकानों की दीवारों का तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक विधायक का बेटा भी शामिल है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here