मीटर बनाने की फैक्ट्री से लैपटॉप सहित कीमती सामान चोरी

0
116

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक बदमाश द्वारा एक मीटर बनाने की एक फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि बदमाश लोहे का गेट मोड़कर फैक्ट्री में घुसा और ऑफिस के अंदर घुसकर लैपटॉप सहित कीमती सामान बैग में भरकर चुरा ले गया। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बनीपार्क निवासी अमन खत्री (35) की रोड नंबर-14 विश्वकर्मा में पावर इंडिया मीटर्स के नाम से फैक्ट्री है। शनिवार रात को वह रोज की तरह फैक्ट्री बंद कर घर चले गए। पीछे से चोरी की नीयत से बदमाश ने फैक्ट्री को निशाना बनाया। फैक्ट्री के मेन लोहे के गेट को मोड़कर बदमाश अंदर घुसा। फैक्ट्री में बने उनके ऑफिस में घुसकर बैग में लैपटॉप और कीमती सामान भरकर चोरी कर ले गया। रविवार सुबह फैक्ट्री आने पर चोरी का पता चला।

फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर चोर की करतूत कैद मिली। सीसीटीवी में एक बदमाश फैक्ट्री में घुसकर वारदात करते नजर आ रहा है। महज 15 मिनट में फैक्ट्री के ऑफिस से लैपटॉप और कीमती सामान बैग में रखकर बदमाश चुरा ले गया। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फुटेज में कैद हुए बदमाश की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here