जयपुर। श्री भैरोंसिंह शेखावत स्मृति संस्थान की ओर से 15 मई को शाम पांच बजे विद्याधरनगर स्टेडियम के पास स्थित भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर श्री भैरोंसिंह शेखावत मेमोरियल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य अतिथि होंगे।
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। लाइब्रेरी में भैरोंसिंह शेखावत के निजी संग्रह की हजारों पुस्तकें और दस्तावेज विद्यार्थियों, शोधार्थियों सहित प्रदेशवासियों के लिए निशुल्क उपलब्ध हो सकेंगे। इनमें लोकतांत्रिक इतिहास, संसदीय कार्य प्रणाली, विधि, भूगोल से जुड़ी पुस्तकें प्रमुख हैं।
अभिमन्यु सिंह राजवी ने बताया कि पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र बादल ने लाइब्रेरी के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की थी। जेडीए ने दो साल पूर्व भवन बनाकर दिया था। जेडीए ने यह लाइब्रेरी श्री भैरोंसिंह शेखावत स्मृति संस्थान को सुपुर्द कर दिया था। राजस्थानी स्थापत्य कला शैली की इस लाइब्रेरी का संचालन, देखरेख संस्थान ही करेगा।
लाइब्रेरी में अभी करीब पांंच हजार पुस्तकें और दस्तावेज रखे जा चुके हैं। इतनी ही पुस्तकें और रखी जानी है। भविष्य में यहां डिजिटल लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से जुड़े पुस्तकें भी यहां उपलब्ध रहेगी। अध्ययन के लिए अलग से कक्ष भी होंगे।