8 एडिशनल एसपी और 40 डीएसपी का देर रात तबादले

0
253

जयपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले शुक्रवार देर रात प्रदेश के पुलिस बेड़े में फिर बदलाव किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार रात को 40 डीएसपी का ट्रांसफर किया है। इसके अलावा गृह विभाग ने 8 एडिशनल एसपी का तबादला करने के साथ ही पूर्व में किए गए एक तबादले के आदेश को निरस्त किया है।

गृह विभाग की ओर से जारी किए आदेशानुसार राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को कमांडेंट एसडीआरएफ, सुरेन्द्र सिंह शेखावत को डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, प्रवीण कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू बारां, पवन कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल चित्तौड़गढ़, अंजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससीएमयू बीकानेर, भंवरलाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर जिला अनुपगढ़, कैलाशदान जुगतावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस बीकानेर और प्रीति कंकाणी को डिप्टी कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर लगाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर प्रकाश कुमार शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान इकाई अलवर किया गया ट्रांसफर निरस्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here