बीजेपी के तीन महीने के राज में कानून व्यवस्था चौपट: खाचरियावास

0
242

जयपुर । पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर में दिनदहाड़े डकैतों ने ज्वैलर को पीट-पीट के मार डाला, मोटी रकम और जेवर लूट कर लिए गए, खुलेआम जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम देकर ज्वेलर की हत्या की गई उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है, प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया और मंत्री हनीमून पीरियड से बाहर नहीं निकल रहे हैं इधर-उधर घूम रहे हैं, राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं की चेन तोड़ने की घटनाएं,बलात्कार, लूट, डकैती, अपहरण, हत्या की घटनाओं मे भारी इल्जफा हो गया है, आम नागरिक दहशत में है, अपने परिवार के साथ बाहर निकलने में लोग घबराने लगे हैं, अकेली महिलाएं और बच्चियाँ बाहर निकालने मे डर महसूस कर रही है आम आदमी की सुनने वाला कोई नहीं है।


उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में गुंडाराज स्थापित हो गया है और आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है,भाजपा के 3 महीने के राज में जनता को यदि कुछ मिला है तो गुंडाराज, लूट, दहशत,डकैती, सरेआम हत्याएं, बलात्कार और दहशत का माहौल पर भाजपा को जवाब देना होगा। मुख्यमंत्री को जनता के सामने आकर कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भाजपा का प्लान पेश करना चाहिए अन्यथा सरकार से जनता का विश्वास उठ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here