जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संगरिया में व्यापारी विकास कुमार जैन की सरेआम हत्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तुरंत संगरिया जाकर व्यापारी विकास कुमार जैन के परिवार से मिलना चाहिए और प्रदेश को कानून व्यवस्था को लेकर आश्वस्त करना चाहिए ।
मुख्यमंत्री आज तक एक बार भी बलात्कार पीड़ित महिलाओं, गोलियों से मारे गए लोगों के परिवार ,छत गिरने से मरे सात बच्चों के परिवार, बलात्कार से मौत हुई बच्चियों के परिवार या किसी भी चेन तोड़ने से पीड़ित महिला के परिवार से आज तक नहीं मिले। लोग परेशान है दुखी है, डरे हुए हैं। भू-माफिया किडनैप माफिया,गोली माफिया, सुपारी किलर, चेन तोड़ने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
पुलिस बजरी माफिया के साथ मिलकर पैसे इकट्ठे करने में लगी हुई है । परिवहन विभाग सहित सभी टैक्स विभाग लूट खसूट करके चौथ वसूली करने में लगे हुए हैं । जनता की सुनने वाला कोई नहीं है आज आम आदमी कानून व्यवस्था चौपट होने से डरा और सहमा हुआ है। मुख्यमंत्री जी को सामने आकर जवाब देना चाहिए । जो हालत पूरे राजस्थान के हो गए हैं । उसमें कोई भी सुरक्षित नहीं है । इसलिए सरकार जवाब दे और बताएं कि प्रदेश में कानूनी व्यवस्था ठीक करने के लिए वह क्या कदम उठा रही है।