लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने फोन बिजनेसमैन को दी गोली मारने की धमकी

0
147

जयपुर। नारायण विहार थाने में एक बिजनेसमैन को लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर के लिए फोन पर गोली मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि नारायण विहार में रहने वाला बिजनेसमैन एक कंपनी का मालिक है और सी-स्कीम में उसका ऑफिस है। आरोप है कि 5 से 12 अक्टूबर तक अपने परिवार के साथ कनाडा घुमने गया हुआ था ।9 अक्टूबर को विदेश के दो मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य हैरी बॉक्सर बताया और खुद की जानकारी और फोटो गुगल पर मिलने की बात कहते हुए गोली मारने की धमकी दी। गाली गलौच के दौरान ही हैरी बॉक्सर ने पीड़ित के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी ने कहा इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़िया याद रखेगी। हैरी बॉक्सर के धमकी भरे कॉल पर बिजनेसमैन ने तुरंत ई-मेल व वॉट्सऐप के जरिए जयपुर कमिश्नरेट में शिकायत की। भारत वापस लौटने के बाद पीड़ित नारायण विहार थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस -ऑर्मी के कॉम्पिटिशन एग्जाम दे चुका है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी हैरी बॉक्सर उर्फ हैरी चंद जाट मूलता अलवर का रहने वाला है और किसान परिवार से है। हैरी बॉक्सर पूर्व में पुलिस और आर्मी कॉम्पिटिशन एग्जाम दे चुका है। बॉक्सिंग कोच रहने के दौरान वो बदमाशों के सम्पर्क में आया था। इसके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। वर्ष -2022 में ये नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया था। हैरी बॉक्सर के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में जबरन वसूली हत्या जैसे संगीन मामले विचाराधीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here