वकीलों ने किया रोड जाम, कौंसिल सदस्य ने की कार्रवाई की मांग

0
175
Lawyers blocked the road, council member demanded action
Lawyers blocked the road, council member demanded action

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में एक वकील की संपत्ति से जुड़े मामले में पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं करने को लेकर कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर मेन रोड को जाम कर दिया। इसके चलते पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोड पर यातायात को रोक दिया।

दूसरी ओर बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य डॉ. महेश शर्मा ने इस संबंध में हाईकोर्ट प्रशासन, बार कौंसिल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर रास्ता रोकने वाले वकीलों पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में लिखा गया कि कुछ वकीलों ने दो दिन तक रास्ता जाम किया। इस दौरान एक और शहर का सामान्य ट्रेफिक जमा रहा, वहीं दूसरी ओर इन वकीलों ने हाईकोर्ट आने वाले दूसरे वकीलों का प्रवेश भी बाधित किया।

जबकि एडवोकेट्स एक्ट में वकील इस तरह की अशोभनीय कृत्य नहीं कर सकता। इसलिए इन वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। शर्मा ने बताया कि आए दिन वकील निजी मामलों को लेकर रोड पर उतर जाते हैं। जिसके चलते समाज में वकीलों की छवि दूषित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here