जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस की ओर से एक वकील को हिरासत में लेने और कथित रूप से प्रताड़ित करने के विरोध में गुरुवार को जयपुर के वकील सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित वकीलों ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस दौरान वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई। वकीलों ने विरोध स्वरूप सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। साथ ही कलेक्ट्रेट क्षेत्र और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इस प्रदर्शन के चलते करीब तीन घंटे के बाद जाम हटने पर लोगों ने राहत की सांस ली और कलेक्ट्रेट सर्किल के आसपास यातायात सुचारू हो गया।
वकीलों का आरोप है कि आदर्श नगर पुलिस ने अधिवक्ता देवेंद्र मीणा को एक मामले में वांछित आरोपी बना रखा था। पुलिस ने उनके साथ बर्बरता से मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना था कि यदि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया
बार काउंसिल अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया ने बताया कि आदर्श नगर पुलिस ने अधिवक्ता देवेंद्र मीणा को एक मामले में वांछित आरोपी बना रखा था। पुलिस ने उन्हें अवैध रूप से एक मुकदमे में थाने में बंद कर रखा था। उनके हस्तक्षेप के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उनके साथ बर्बरता से मारपीट की। जिसके कारण उनके दोनों पैरों में पट्टियां बंधी हुई हैं और संभवतः फ्रैक्चर भी है।
इस संबंध में वीरेंद्र और उनके परिवार की ओर से शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में जयपुर कलेक्टर सर्कल पर सभी वकीलों ने एक साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता रोका। वहीं वकीलों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचा। जहां उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त कमिश्नर राजीव प्रचार पहुंचे और वकीलों से बातचीत की।
जिसके बाद उन्होंने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और परिवादी के परिवार पर एफआईआर दर्ज करके जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर पर करवाने का आश्वासन दिया। जहां वकील प्रतिनिधियों को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे वकीलों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद वकीलों ने सड़क से जाम हटाया गया।




















