April 28, 2025, 1:29 am
spot_imgspot_img

तीर्थ नगरी गलता के स्नान कुंड में हुआ लीकेज, गोमुख से पानी की सप्लाई बंद

जयपुर। तीर्थं नगरी गलता जी में बुधवार को जनाजा कुंड से बाल्टियों की मदद से पानी बाहर निकाल कर उसे खाली किया गया। जिसके चलते कई संतों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि जनाजा कुंड में हजारों सालों से गोमुख से पानी निकलता था और जनाना कुंड में गिरता था। जिससे चलते कुंड हमेशा भरा रहता था। लेकिन कुछ महीनों पहले गोमुख से जल धारा निकलना बंद हो गई। इसके लिए प्रशासन ने बीसलपुर लाइन से इस कुंड में पानी भरने की व्यवस्था की। लेकिन कुछ दिनों से कुंड में पानी नहीं रुक रहा है। कुंड को भरने के बाद ही कुछ ही समय में ये खाली हो जाता है।

पूर्व पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि इस कुंड की मार्च -अप्रेल 2024 में साफ -सफाई करवाई गई थी। उस समय इसमें कोई भी लिकेज नहीं था। इसके बाद पिछले वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से पहले भी इस कुंड की सफाई करवाई गई थी। लेकिन बीसलपुर का पानी आने के बाद से ही कुंड में पानी नहीं रुक रहा है। जैसे ही इस कुंड को भरा जाता है। कुछ समय बाद वो खाली हो जाता है। इसके अलावा यहीं हालात ऊपर बने कुंड के है । उसमें भी पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि कुंड में लिकेज हो चुका है। जिसके चलते इसमें पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुंड में लिकेज मरम्मत कार्य करने के लिए कुंड को खाली किया जा रहा है।

पूर्व पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि पिछली सरकार में जब विकास कार्य के लिए फंड स्वीकृत हुआ था। इस समय में तीर्थं नगरी गलता जी में कुंड की साफ -सफाई के अलावा और भी कई विकास कार्य करवाए गए थे। लेकिन सरकार बदलने के बाद यहां कि स्थिति काफी खराब हो चुकी है। मंदिरों में भगवान के लिए फूल माला भी बंद कर दी गई है। भगवान के अर्पण करने वाला प्रसाद भी नाम मात्र का रहे गया है। देव स्थान विभाग मंदिर की सुध नहीं ले रहा है। मंदिर परिसर में फिल्म शूटिंग चल रहीं है। जिसके चलते यहां पर ओवी वेन और अन्य कई गाड़िया यहां पर खड़ी रहती है। मंदिर में आने वाले भक्तों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles