इंडस्ट्री विजिट में जाने एआई और क्लाउड कम्प्यूटिंग के उपयोग

0
252
Learn about the uses of AI and cloud computing during industry visits
Learn about the uses of AI and cloud computing during industry visits

जयपुर। महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी के एमबीए, एमसीए, बीसीए और बीबीए स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर कैट) का औद्योगिक भ्रमण किया गया।

आर-सीएटी के एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स को छात्रों को इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , डाटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी तथा बिज़नेस एनालिटिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को करियर अवसरों, उद्योग की आवश्यकताओं और कौशल विकास कार्यक्रमों से भी अवगत कराया गया।

स्टूडेंट्स ने इस अवसर पर आधुनिक आईटी टूल्स एवं व्यावसायिक नवाचारों की जानकारी भी प्राप्त की एवं अपनी क्वेरीज भी एक्सपर्ट्स से की। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ. भारत पाराशर ने औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here