आपात स्थिति में जीवन बचाने की सीखी प्रक्रिया-बेसिक लाईफ सपोर्ट सीपीआर पर हुई कार्यशाला आयोजित

0
128
Learned the process of saving life in emergency situation - Workshop organized on Basic Life Support CPR
Learned the process of saving life in emergency situation - Workshop organized on Basic Life Support CPR

जयपुर। एसएमएस अस्पताल के स्किल लैब ट्रामा सेन्टर में रविवार को मानव कल्याण के लिए समर्पित अर्हम फाउंडेशन के तत्वावधान में रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के सहयोग से सीपीआर और बीएलएस जीवन रक्षक तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पैंसठ से अधिक लोगों ने भाग लेकर जीवन रक्षक कौशलों का विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त किया।

जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आम जनता को ऐसी आवश्यक तकनीक सिखाना था, जिसकी मदद से आपात स्थिति में किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। सभी प्रतिभागियों ने विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरे उत्साह के साथ व्यावहारिक अभ्यास भी किया।

कार्यक्रम संयोजक नीरज गंगवाल और राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम अत्यंत सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के सहयोग और सक्रिय सहभागिता के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण समाज को अधिक सुरक्षित और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के तत्वावधान में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर स्थित स्किल सेन्टर में आयोजित इस बेसिक लाईफ सपोर्ट (बीएलएस) एवं कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर)जीवन रक्षक तकनीक को प्रैक्टिकल के माध्यम से राष्ट्रपति अवार्ड द्वारा सम्मानित मास्टर ट्रेनर एवं प्रभारी राजकुमार राजपाल एवं राधे लाल शर्मा ने सिखाया।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के समय अपने आप को सुरक्षित रखते हुए कैसे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को शिफ्ट करेंगे और साथ ही कार्डियक अरेस्ट होने पर सीपीआर कैसे किसी की जान बचाने के लिए कारगर होता है, विस्तार से समझाया। साथ ही मास्टर ट्रेनर विजेंद्र गुप्ता , राकेश जागा और सीनू सिंघल द्वारा प्रायोगिक रूप से सभी को सीपीआर सिखाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here