“ऑप्टिकल कम्युनिकेशन के नवीन आयाम” विषय पर व्याख्यान

0
187
Lecture on “New Dimensions of Optical Communication”
Lecture on “New Dimensions of Optical Communication”

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान (एसकेआईटी), जयपुर में आइईआइ स्टूडेंट चैप्टर और ऑप्टिका स्टूडेंट चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में “ऑप्टिकल कम्युनिकेशन के नवीन आयाम ” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान एवं संवाद सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर मनीष तिवारी, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रोफेसर, ऑप्टिका एम्बेसडर (लाइफटाइम) एवं आइईटीई राजस्थान चैप्टर के चेयरमैन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. प्रवीण कुमार जैन, हेड ईसीई, द्वारा अतिथि प्रो. मनीष तिवारी का स्वागत एवं अभिनंदन के साथ हुआ। उन्होंने अतिथि वक्ता का परिचय और उनके योगदानों का उल्लेख किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here