कच्ची बस्ती मुक्त भारत के लिए अध्यादेश लाने के लिए लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

0
332
Letter written to Prime Minister to bring ordinance for slum free India
Letter written to Prime Minister to bring ordinance for slum free India

जयपुर। जयपुर शहर लोक सभा प्रधान कार्यालय में घुमंतू समाज के बावरिया, लोहार, सांसी, मोगिया, नाथ, भाट आदि 54 जाति वर्ग में शामिल जातियों के पंच पटेलों एवं कच्ची बस्तियों में काम करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों ने विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का समर्थन करते हुए कच्ची बस्तियों में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बांटे जाने वाले शराब तथा पैसों का बहिष्कार करते हुए शत -प्रतिशत वोटिंग करने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी, एकीकृत कच्ची बस्ती महासंघ, बाबा रामदेव नगर विकास समिति, घुमंतू जाति परिषद, एकीकृत दलित महासंघ, युवा बेरोजगार संघर्ष समिति आदि संगठनों के पदाधिकारीयों ने अपने अपने सदस्यों को अपने परिवार समाज तथा कॉलोनी में सत प्रतिशत वोटिंग की सुनिश्चितता करने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने सैकड़ो पदाधिकारीयों को बीजेपी का दुपट्टा पहना कर भाजपा की सदस्यता प्रदान की।

एकीकृत कच्ची बस्ती महासंघ के अध्यक्ष राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजेश मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पांच वर्ष में देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिससे कच्ची बस्तियों में रहने वाले नागरिकों तथा देशवासियों को कच्ची बस्ती मुक्त भारत बनता नजर आ रहा है। कच्ची बस्तियों को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में भीड़ के रूप में इस्तेमाल ही किया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारावी जैसे विश्व के सबसे बड़ी कच्ची बस्ती में 25000 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू कर कच्ची बस्ती मुक्त भारत अभियान आज से 8 माह पहले ही शुरू कर दिया है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने दावा किया है कि आगामी 5 वर्षों में कच्ची बस्ती के नागरिकों के सर्वांगीण विकास की दिशा में हर हाल में अध्यादेश लाने के लिए प्रयास किया जाएगा । क्योंकि बिना अध्यादेश के कच्ची बस्ती मुक्त भारत का सपना कारगर नहीं हो सकता और कच्ची बस्ती मुक्त भारत के संकल्प के बिना विकसित भारत का संकल्प भी पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अध्यादेश के द्वारा ही कच्ची बस्ती में रहने वाले नागरिकों को जहां वर्तमान में रह रहे हैं। वहीं पर पट्टा दिया जा सकता है और कच्ची बस्तियों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

जयपुर शहर लोकसभा प्रधान कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बाबा रामदेव नगर विकास समिति के अध्यक्ष प्रेम कोली, बावरिया समाज के नेता रोड़ी देवी, मिरासी समाज की मदीना, कच्ची बस्ती महासंघ के पदाधिकारी गोपाल गुजराती, सांसी समाज के नेता प्रकाश सांसी, लोहार समाज के नेता कुंजीलाल लोहार, मंगू देवी,मीरा , नंदू ग्यारसी, सीता,शकूर, अमित गुजराती, एकीकृत कच्ची बस्ती महासंघ के सावन सुखाड़िया, रामगोपाल वर्मा, आदि लोगों ने अपनी बात रखते हुए अधिक से अधिक सजकता अपनाते हुए कच्ची बस्तियों में चुनाव के दौरान शराब बांटने से रोकने एवं धन बल के दम पर वोट ख़रीदने जैसे अप्रजातांत्रिक गतिविधियों को रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की। इस अवसर पर सैंकड़ों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here