15 शहरों में हल्की बारिश, झालावाड़ में दो इंच

0
137

जयपुर। प्रदेश में लगातार हल्की बारिश का दौर जारी है। बुधवार को जयपुर सहित प्रदेश के 15 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आगामी दिनों में बारिश का यह लगातार जारी रहेगा। तेज बारिश का सिलसिला इस माह के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, डूंगरपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, राजसमंद और सिरोही में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा लोहरिया (बांसवाड़ा) में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.1 और न्यूनतम तापमान बीकानेर में 29.4 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर में छितराई बारिश, हल्का पारा गिरा जयपुर में बुधवार को दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और बीच-बीच में बादलों के बीच से सूरज की आंख मिचौली देखने को मिली। दोपहर बाद जयपुर के कुछ हिस्सों में छितराई बारिश देखने को मिली। इससे जयपुर के पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here