उत्तर-पूर्व में हल्की बारिश तो पश्चिम में सूखा, 40 डिग्री के नजदीक पहुंचा श्रीगंगानगर का पारा

0
227

जयपुर। प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से छितराई और हल्की बारिश का दौर तो वहीं पश्चिम राजस्थान में फिलहाल सूखा देखने को मिल रहा है। रविवार को प्रदेश के करीब 10 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रविवार को सबसे ज्यादा बारिश बारां के अटरू में 50 मिमी दर्ज की गई।

बारिश की बेरुखी के चलते पश्चिम राजस्थान के शहरों का पारा बढऩे लगा। श्रीगंगानगर का पारा 40 डिग्री के नजदीक पहुंच गया। रविवार को बारां, धौलपुर, सीकर, कोटा, करौली, दौसा और झुंझुनूं में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3- 4 दिन बारिश की गतिविधियों में कमी बने रहने की संभावना है। हालांकि उत्तर-पश्चिमी भागों में 11 अगस्त से कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश का दौर चलने की संभावना है।

द्वितीय सप्ताह (15-21 अगस्त) के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है। शनिवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा नगर (भरतपुर) में 35 मिलीमीटर दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.1 और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर में छाए रहे बादल,बरसे नहीं जयपुर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि कई बार बादलों के बीच से सूरज की आंख मिचौली भी देखने को मिली। लेकिन बारिश नहीं हुई। बादल छाने और मध्यम गति की हवाएं चलने से जयपुर के पारे में गिरावट देखने को मिली। इससे आमजन को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.9 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया।

बीसलपुर से एक गेट खोलकर की जा रही 1500 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर थमने के बाद भी बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। वर्तमान में बीसलपुर बांध का एक गेट 0.25 मीटर (गेट-9) खोलकर 1,503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 2.80 मीटर पर बह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here