लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने मनाया दिव्यांग सहायता दिवस

0
213
Lions Club Jaipur Sparkle celebrated Disabled Assistance Day
Lions Club Jaipur Sparkle celebrated Disabled Assistance Day

जयपुर। लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर में दिव्यांग सहायता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लायंस क्लब जयपुर स्पार्कल ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर जिओ और जीने दो नारे को चरितार्थ करते हुए दिव्यांग दिवस मनाया जिसमें आशा शाह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट को एक पलंग, तीन व्हील चेयर, पांच वाकर, पांच बैसाखी ,एवं दो टी स्टॉल का संपूर्ण सामान भेंट किया। उक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब के सह प्रान्तपाल द्वितीय डॉ आशुतोष वशिष्ठ ,सुरेंद्र सिंह हरसाना रीजन चेयर पर्सन,अध्यक्ष सुमित्रा गोलिया, कोषाध्यक्ष नीता गोयल व अन्य 16 सदस्याओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने बताया कि यह ट्रस्ट आशा शाह की यादगार में फरवरी 2024 में बनाया गया था जिसका उद्देश्य मानव मात्र की सेवा करना है। ट्रस्ट के द्वारा इतने अल्प समय में 245 लोगों को राशन किट दिया गया, 88 परिवारों को मेडिकल उपकरण, 11 लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया एवं 9 सरकारी स्कूलों में पंखे,पाठ्य सामग्री आदि वितरण की गई ।

इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अर्चना शाह, ट्रस्टी रानी पाटनी, दिगंबर जैन महा समिति राजस्थान अंचल के महामंत्री महावीर बाकलीवाल,शोभागमाल जैन, ज्ञानचंद जैन, लोकेश जैन, जिनेश जैन रांवका सतीश कासलीवाल, दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट के अध्यक्ष सुमित प्रकाश जैन मंत्री अशोक जैन, महिला मंडल अध्यक्ष भंवरी देवी जैन सांस्कृतिक मंत्री मीना सेठी एवं बढ़ी संख्या में प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन रानी पाटनी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब स्पार्कल द्वारा सभी अतिथियों व आगंतुकों को उपहार स्वरूप पौधे वितरित किये गए। साथ ही गर्मी में राहत दिलाने के उद्देश्य से पंछियों के लिए परिंडे भी वितरित किये। अंत मे सभी को अल्पाहार भी कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here