जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने सदर, श्याम नगर, हरमाड़ा, शिवदासपुरा, करधनी एवं मुहाना थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई और आबकारी अधिनियम में 7 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कार्रवाई में चार महिलाएं फरार हो गई है।
जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से अवैध देषी शराब के 377 पव्वे, बीयर की 28 बोतल, बीयर की 10 कैन एवं हथकड़ शराब 15 लीटर बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये जयपुर शहर में शराब की तस्करी करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी के चलते सीएसटी ने सदर, श्याम नगर, हरमाड़ा,शिवदासपुरा, करधनी एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए जयपुर में शराब की तस्करी करने वाले विनोद निवासी सदर जयपुर, जीतू बंसल निवासी श्यामनगर जयपुर,विजय सिंह पंवार निवासी हरमाङा को गिरफतार किया है और वहीं सीता देवी, प्रेम देवी,संतोष और गीता सांसी फरार हो गई।
आरोपितों के पास से अवैध देषी शराब के 377 पव्वे, बीयर की 28 बोतल, बीयर की 10 कैन एवं हथकड़ शराब 15 लीटर जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।