RPA रोड पर परचूनी की दुकान में बिक रही थी शराब, दुकानदार को किया गिरफ्तार

0
312
sharab
sharab

जयपुर। पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर के बाहर परचूनी की दुकान की आड़ में धडल्ले से शराब की बिक्री हो रही थी। खास बात यह है कि यहां से सबसे ज्यादा शराब खरीदने वाले लोग भी पुलिस के जवान और अधिकारी ही है। इस बात का खुलासा रविवार को हुआ। जब आमजन की शिकायत पर शास्त्रीनगर थाना पुलिस को यहां पर कार्रवाई करनी पड़ी।

पुलिस ने दुकानदार को अरेस्ट कर यहां से 13 पेटी बीयर और 3 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस ने दुकानदार का हिसाब-किताब भी जब्त किया है। थाना पुलिस इस हिसाब किताब की जांच करने में जुटी है। इससे पता चलता है कि कैसे पुलिस की शह और उसकी आड में अवैध धंधा पनपता है।

थानाधिकारी दलबीर फौजदार अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में परचून के दुकानदार को अरेस्ट किया है। दुकानदार के हिसाब-किताब को जब्त किया गया है। यहां से आरपीए में रहने वाले और ट्रेनिंग करने वाले लोग शराब खरीदते थे या नहीं , इस दिशा में जांच की जा रही है। इस मामले में दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। हिसाब- किताब के जांच के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डुडी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।आरपीए रोड पर एक परचून के दुकानदार को शराब की बिक्री करते पकड़ा है। आरोपी नीरज गुप्ता शांति पथ संजय कॉलोनी पानीपेच शास्त्री नगर का रहने वाला है।

गैस रिफिल करने वाला आरोपित युवक गिरफ्तार

जवाहर सर्किल थाना पुलिस और रसद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस रिफिल करने वाले एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 25 अवैध गैस सिलेंडर और तीन गैस रिफिल करने की मशीन भी जब्त की है।

थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस और रसद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस रिफिल करने वाले एक आरोपित युवक बद्रीनारायण मीणा निवासी कोटखावदा जयपुर हाल जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 अवैध गैस सिलेंडर और तीन गैस रिफिल करने की मशीन बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here