जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षा 2022 में विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक ( प्रथम वरीयता ) प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई। इस सूची को लेकर यदि किसी छात्र को कोई आपत्ति है, तो वह सूची जारी होने के 15 दिन के अंदर एक प्रार्थना पत्र के साथ संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यालय में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है की इस अवधि के दौरान किसी तरह की आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर इस जारी सूची को अंतिम मान लिया जाएगा। इसी अंतिम सूची को दीक्षांत समारोह के दौरान उपयोग मैं लिया जाएगा।