भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह की पूर्व संध्या पर नन्हें-मुन्हें बच्चो ने जलाये दीप

0
436
Little children lit lamps on the eve of Lord Parshuram's birth anniversary celebrations.
Little children lit lamps on the eve of Lord Parshuram's birth anniversary celebrations.

जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर शुुक्रवार को अनेक आयोजन किये जायेगें। मुख्य समारोह में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एंव परशुराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्री नगर स्थित कांवटिया सर्किल के पास पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः नौ बजे की जायेगी। जिसमें बडी संख्या में विप्रजन भाग लेगें।

सर्व ब्राह्मण महासभा के जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्याम शास्त्री ने बताया कि गुरूवार की शाम को यूनिक चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के बच्चों द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन स्थित परशुराम सर्किल पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने दीप जलाये और एक दो तीन चार-परशुराम जी की जय जयकार व भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए जयघोष किया।

विधि प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि बच्चो में जन्मोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है और हर वर्ष सब बच्चे एकत्रित होकर यहां दीप जलाते है और भगवान के जयकारे लगाते है।

इस अवसर पर पार्षद मंजू राकेश बागड़ा, बनीपार्क मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मुकेश मिश्रा, रमाकांत शांडिल्य, रोहित शांडिल्य, उदयपुर युवा संभाग अध्यक्ष अविकुल शर्मा, नीलम मिश्रा, लता शर्मा, निधि शर्मा, मनमोहन कौशिक, अरविन्द मिश्रा, सत्यवीर भारद्वाज, राजेश शांडिल्य, भरत जोशी, संजय शर्मा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here