जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में एक चोरी ने चोरी के बाद दस्तावेजों से लोन उठाने का मामला सामने आया है। बैंक में जाने के बाद बस कंडक्टर का लोन किस्त नहीं चुकाने पर सिविल कम होना पाया गया। हालांकि उसने कभी लोन नहीं लिया था, लेकिन करीब दो साल पहले लो-फ्लोर बस में ड्यूटी के दौरान कंडेक्टर का बैग चोरी हो गया था। जिसमें उसके दस्तावेज भी थे। जिसके बाद पीड़ित बस कंडक्टर ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि भरतपुर के डीग निवासी जयसिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि वह जेसीटीएसएल बगराना डिपो आगरा रोड की लो-फ्लोर बस में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह 30 अगस्त 2023 को लो-फ्लोर बस पर ड्यूटी पर थे। जयपुर सेंट्रल जेल के पास ड्यूटी के दौरान कंडेक्टर जयसिंह का बैग चोरी हो गया था। चोरी हुए बैग में उनका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।
जिसके बाद उन्होंने बैग चोरी होने का मामला लालकोठी थाने में दर्ज करवाया। पीड़ित कंडेक्टर के बैंक लोन लेने पहुंचने पर सिविल कम होने का पता चला। सिविल कम होने की जानकारी लेने पर किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर लोन लेने की बात सामने आई। लोन की किश्तें जमा नहीं करने के कारण सिविल कम हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




















