रसद विभाग ने किया घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण का पर्दाफाश

0
343
Logistics department exposed illegal storage of domestic gas cylinders
Logistics department exposed illegal storage of domestic gas cylinders

जयपुर। रसद विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग एवं अवैध भंडारण के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए किशनगढ़-रेनवाल क्षेत्र के पचकोड़िया में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया है।

जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने किशनगढ़-रेनवाल क्षेत्र के पचकोड़िया में अवैध भंडारण किए गए 47 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही के लिए गठित दल ने पचकोड़िया ग्राम में 36 भरे एवं 11 खाली सिलेंडर सहित कुल 47 घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध जखीरा बरामद किया। जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही जब्त किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here