वारदात का डर दिखा महिला से जेवरात लूटे, थमा गए नकली कंगन व कागज के टुकड़े

0
162

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में दो युवक और एक महिला ने वारदात का डर दिखाकर मंदिर से घर जा रही बुजुर्ग महिला से सोने के जेवरात उतरवा कर ले गए। महिला को बदमाश नकली कंगन और कागज थमा कर चलते बने। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शुभ मंगल रेजीडेंसी निवासी 70 वर्षीय बिसनी देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह 16 मई की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच झूलेलाल मंदिर से वापस घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में उसे एक महिला और दो युवकों ने रोक लिया और कहा कि एक युवक अजमेर के सेठ के घर पर पांच लाख रुपए की चोरी कर भाग कर आया है।

हमें उसकी मदद करनी चाहिए। इसके बाद आरोपियों ने वारदात का डर दिखाकर झांसे में लेकर उससे सोने का कंगन, कान के झुमके और कान की सनमनी उतवा ली। इसके बाद आरोपियों ने उसके जेवरात एक रुमाल की गठरी में बांध दिए। आरोपियों ने उसे रुमाल की गठरी पकड़ा दी।

महिला ने जब घर जाकर रुमाल की गठरी खोली तो उसमें एक नकली सोने का कंगन,पांच सौ रुपए और कागज के टुकड़े मिले। ठगी का पता चलने पर पीड़िता अपने बेटे के साथ थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here