वकी और रतन लाल के घर जन्मे थे भगवान झुलेलाल

0
270
Lord Jhulelal was born in the house of Vaki and Ratan Lal
Lord Jhulelal was born in the house of Vaki and Ratan Lal

जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शनिवार के पावन अवसर एवम ईस्टदेव भगवान श्री झुलेलालाल के चालिहा महोत्सव के उपलक्ष में भगवान झूलेलाल जीवन लीला नाट्य प्रस्तुति का सुंदर मंचन किया गया। शनिवार की शाम को प्रसिद्ध कलाकार लेखक रमेश रंगणी, गोविंद राम माया, निर्देशक दिलीप रामचंदानी, संयोजक हेमंत खटवानी एवं सहभागियों द्वारा नाटक को मंच पर बहुत ही सुंदर प्रकार से प्रस्तुत किया।

संगीतमय नाट्य प्रस्तुति के अंतर्गत भगवान झूलेलाल द्वारा धर्म की रक्षा के लिए मिरक बादशाह का अंत कर हिंदुत्व की रक्षा की। जल और ज्योति की उपासना का सुंदर संदेश वरुण देव ने हिन्दूओं को दिया । नाटक के माध्यम से धर्म की रक्षा एवं महान नायक महाराजा दाहिर सेन के बलिदानों को जन जन तक पहुंचा। अपने सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा की , सभी अपने अपने धर्म में स्थित रहना चाहिए।

सदगुरु स्वामी शांति प्रकाश महाराज के जन्मोत्सव का समापन 19 अगस्त को

श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चल रहे सदगुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज के 118 वें जन्मोत्सव का समापन 19 अगस्त सोमवार को होगा, सुबह 7 से11 संतो का सत्संग, गीता ग्रंथ के पाठों का भोग साहब, सत्य नारायण भगवान की कथा, दीप प्रज्वलन, महा प्रसादी भोग, आम भंडारा आदि अनेक आयोजन किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here