जयपुर। कालवाड़ रोड हाथोज के श्री दक्षिणमुखी बालाजी हाथोज धाम में शुक्रवार को तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के सान्निध्य में प्रथम दिवस नृसिंह लीला हुई। भगवान नृसिंह ने नगर भ्रमण किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वरूप झांकी के दर्शन किए। शनिवार को वाराह लीला होगी तथा बंगाली समाज द्वारा श्री हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा। तृतीय दिवस 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त से आचार्य-गुरुजनों की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद भक्तगण गुरू पूजन करेंगे। इस मौके पर गुरू दीक्षा समारोह एवं भंडारा प्रसादी भी होगी।




















