भगवान ऋषभदेव का गर्भ कल्याणक भक्तिभाव से संपन्न

0
281
Lord Rishabhdev's Garbha Kalyanak was completed with devotion
Lord Rishabhdev's Garbha Kalyanak was completed with devotion

जयपुर। जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का गर्भ कल्याणक रविवार को भक्तिभाव से मनाया गया। इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन किए गए । सुबह अभिषेक और शांतिधारा के बाद भगवान ऋषभदेव की पूजा की गई । गर्भ कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए अघ्र्य अर्पित किया गया।


अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आगरा रोड पर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मोती सिंह भोमियों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज, श्री दिगम्बर जैन मंदिर जीऊबाईजी, सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर, मानसरोवर के मीरा मार्ग, मनिहारों का रास्ता स्थित बड़ा दीवान जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न् हुए । गुरुवार, 27 जून को बारहवें तीर्थंकर भगवान वासूपूज्य का गर्भ कल्याणक एवं तेरहवें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here