भगवान श्री गणेश का गुरु पुष्य नक्षत्र में होगा पंचामृत अभिषेक

0
147
Lord Shri Ganesha will be worshipped by Panchamrit Abhishek in Guru Pushya Nakshatra
Lord Shri Ganesha will be worshipped by Panchamrit Abhishek in Guru Pushya Nakshatra

जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरु पुष्य नक्षत्र में गुरुवार को भगवान गणेश की विशेष आराधना की जाएगी। शहरभर के गणेश मंदिरों में गणपति का दूध और पंचामृत से अभिषेक सहित कई आयोजन होगे। श्रद्धालुओं द्वारा अष्टोत्तर शतनामावली पाठों से प्रथम पूज्य से सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। वहीं गुरुवार की सुबह से ही गणेश मंदिरों में पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो देर रात तक चलेगा।

भगवान गणेश को पुष्य स्नान के साथ ही मोदक अर्पण का दौर चलेगा। इस विशेष अवसर पर शहर के गढ़ गणेश मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर,नहर के गणेश जी,श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर, ध्वजा धीश गणेश,दिल्ली रोड बंगाली बाबा गणेश मंदिर,आगरा रोड स्थित गंगोत्री गणेश मंदिर सहित गणेश विभिन्न मंदिरों में पंचामृत अभिषेक व विशेष श्रृंगार सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगे।

चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर प्रथम पूज्य का 101 किलो दूध और पंचामृत से अभिषेक

वहीं चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर जयपुर में गुरुवार की प्रातः 8:30 बजे गुरु पुष्य नक्षत्र अभिषेक पर चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में 101 किलो दूध व पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा इस कड़ी में सर्वप्रथम महंत पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज का दूध दही शहद गंगाजल केवड़ा गुलाब जल व केसर जल से गणेश जी महाराज का अभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात गणेश जी महाराज को सिंदूर का चोला चढ़ाकर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी।

वहीं गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली से मोदक अर्पण कर भक्तों को गणेश जी व लक्ष्मी स्वरूप हल्दी की गांठ व सुपारी वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर भक्तगण सामूहिक गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ कर गणेश जी महाराज को दूर्वा अर्पण की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here