जयपुर। श्री राधे राधे सेवा परिवार जयपुर का 20 वां वार्षिकोत्सव एवं विराट श्री श्याम भजन रस गंगा का आयोजन आज शाम सात बजे से चांदपोल बाजार के प्राचीन श्री रामचंद्र जी मंदिर में श्याम भजन संध्या के रूप में किया जाएगा।
प्रभु श्रीराम के मंदिर में श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष प्रतीक गोयल ने बताया कि आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
ये करेंगे श्याम प्रभु का गुणगान
भजन संध्या में कोलकाता के निहाल ठकराल, धमाल किंग मनीष घीवाल, महेश परमार, अविनाश शर्मा, अभिषेक खंडेलवाल अपनी मधुर वाणी एवं नवीन रचनाओं के माध्यम से श्री श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करेंगे।