जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार जयपुर में नाग पंचमी के पावन अवसर पर पारंपरिक “फूल बंगला” झांकी बड़े ही शान‑ओ‑शौकत से सजाई गई। 51 किलो मोगरे‑गुलाब से बने सुगंधित बंगले में श्री राम दरबार को विराजमान किया गया, जहां भगवान राम‑लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान जी की प्रतिमाएँ भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहीं।
महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि यह झांकी मंदिर स्थापना के समय से ही प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस दिन विशेष रूप से काली पोशाक भगवान को धारण करवाई जाती है। इस वर्ष पहली बार मोतियों से बनी विशेष पोशाक पहनाई गई और संपूर्ण श्रृंगार भी मोतियों से किया गया, जिससे झांकी की शोभा और बढ़ गई।
भजन‑बधाई से गूंजा मंदिर परिसर
मंदिर भक्त‑समाज ने “फूलन को बंगलो बनयों, विराज सियाराम” तथा
“बैठा फूल महल में सिया रघुवर, म्हारो मन मोहे छे रे” जैसे पारम्परिक पद गाकर बधाई दी। पूरे दिन दर्शन‑आरती का क्रम चलता रहा।
पुआ‑पकौड़ी का प्रसाद
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को पुआ, पकौड़ी व अन्य पकवानों का प्रसाद वितरित किया गया। महंत तिवाड़ी ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भव्य आयोजन का संकल्प दोहराया।